Posts

आपने शेयर बाजार में सबसे ज़्यादा पैसा किस शेयर में कमाए हैं?

  निवेश हमेशा मेरी पहली पसंद रहा है, चाहे वो शेयर मैं हो या म्यूचुअल फंड में। जहां तक सबसे बढ़िया रिटर्न देने वाले शेयर की बात है, वो है Greenply, जिसमें मैंने लगभग 15000 हजार 17 साल पहले लगाए थे। Greenply ने Greenlam और Greenpanel के शेयर भी इश्यू किए थे। कुल मिलाकर आज उनकी कीमत बढ़कर 7 लाख हो गए हैं, वो भी तब जब मैंने लगभग 1 लाख के शेयर कुछ सालों पहले बेच दिए थे। कुल मिलाकर मुझे 53 गुने से ज्यादा रिटर्न मिला। अगर आप अभी के निवेश की बात करें तो वो है Permanant Magnet जिसने मुझे 5 साल में कुछ 18 गुना रिटर्न दिया है, या Mazgaon है जिसे मैंने IPO से रखा है, इसने 3 साल में 12 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। अब आप पूंछ सकते हैं, की आप 15 साल तक किसी शेयर को कैसे रख लेते है, हम तो थोड़े से लाभ पर ही बेच देते हैं?? सही सवाल है, मैने तो कई जवाब दिए, आप टिप्पणी कर बताएं की इस बारे में क्या कर सकते है, क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है। अगर आप निवेश को लंबे समय तक नही रख सकते तो बड़ी संपत्ति नही बना पाएंगे। मैने जो तरीका अपनाया है, वो मैं बाद में इस सवाल मैं अपडेट कर दूंगा। चूंकि मैं अच्छे औ

आसानी से ऑनलाइन कैसे कमाएं ?

  आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने की इच्छा है तो आपको BuyUcoin प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए। इसके बाद आपको signup करना है , फिर अपने लिंक से किसी को भी BuyUcoin डाउनलोड करवाए आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को BuyUcoin पर से खरीद और बेच सकते हैं। इस समय क्रिप्टो कॉइन में इन्वेस्ट करने का एक अच्छा समय है क्योंकि काफी क्रिप्टो कोइन्स का मूल्य बहुत कम है. फिर जब उसका मूल्य बढ़ेगा तो आप उसको बेचकर जायदा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही, अगर आपका कोई मित्र या अन्य व्यक्ति आपके लिंक से BuyUcoin ऐप्प पर ट्रेड करता है, तो आपको जीवन भर उसके ट्रेडिंग कमिशन मिलेगा।

YouTube एक लाख व्यूज पर कितने रुपए देता है?

  YouTube को लेकर कई तरह की ग़लतफ़हमियाँ हैं। लोगों को लगता है कि यहाँ वीडियो डाला नहीं और पैसे बरसने शुरू हो जाते हैं। दो अनुभव शेयर करूँगी। मेरा एक दोस्त अपनी हिमाचली बोली का एक YouTube चैनल चलाता है जिस के फ़ॉलोवर्स विदेशों तक फैले हैं। इसके एक लाख व्यूज़ होने पर उसे चैनल ने एक सिल्वर डिस्क गिफ्ट की थी। जो Youtube सबको देता है। हालाँकि जब उससे आमदनी पूछी तो उसका जवाब था “ना के बराबर”। मेरा एक अन्य दोस्त है जो YouTube पर न्यूज़ चैनल चलाता है। उसे अपनी आमदनी का मुख्य ज़रिया भी मानता है। उसके चैनल पर एड्स भी आते हैं जिसका रेवन्यू उसके साथ शेयर होता है। तो समझ लीजिए कि व्यूज़ के साथ एड्स का कॉम्बिनेशन होना भी ज़रूरी है। ख़ास बात, जब भी अपना चैनल बनायें, उसके साथ अपने किसी अकाउंट को लिंक ज़रूर करें, नहीं तो एक भी पैसा नहीं कमाओगे।